Viral Dance: शादी में छोटी बच्ची ने पापा के साथ किया दिल को छू लेने वाला डांस, देखिए दोनों का अंदाज
Father Daughter Dance Video: शादी समारोह में परिवार को एक साथ डांस प्लोर पर डांस करते हुए जरूर देखा होगा. वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची अपने पापा के साथ डांस कर रही है. वीडियो को एक इंटाग्राम यूजर gavya_om ने शेयर किया है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.