Viral Dance: BPSC से बहाल हुए शिक्षकों ने भोजपुरी गाना `कमरिया गोले-गोले... डोले राजाजी` पर जमकर लगाए ठुमके, मास्टरों ने Sapna Choudhary के गानों पर उड़ाया गर्दा!
BPSC Teachers Dance Video: बिहार के जिला सिवान का एक सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. वीडियो में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीपीएससी (BPSC) से नवनियुक्त शिक्षकों ने भोजपुरी और हरियाणवी गाने पर खूब डांस किया. वीडियो में मैड़म भोजपुरी गाना 'कमरिया गोले-गोले... डोले राजाजी' पर तो वहीं मास्टरों ने सपना चौधरी का गाना Teri Aakhya Ka Yo Kajal पर डांस किया. देखिए वीडियो