Viral Dance: तमन्ना भाटिया के गाने पर महिला ने किया कमर तोड़ डांस, Video देख नहीं हटेगी नजर
Thu, 24 Aug 2023-3:39 pm,
Viral Dance: सोशल मीडिया पर जेलर फिल्म का गाना लगातार वायरल हो रहा है. गाने का क्रेज इतना है कि लोग रील बनाने पर नहीं थक रहे हैं. लोग कावाला गाने पर थिरकते हुए रील अपलोड कर रहे है. अब इस गाने पर कमाल का बेली डांस करती एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर से लोगों की नजरें हट नहीं पा रही हैं. कमाल का बेली डांस महिला की पहचान जूही शेख के रूप में हुई है, जिन्होंने अपनी इंस्टा juhi_sheikh__ प्रोफाइल पर खुद को बेली डांसर बताया है.