Viral Dance: महिला ने कमर पर साइकिल का चक्का रख घुमाया, स्टंट डांस देख होग हुए हैरान!
Viral Stunt Dance: सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक देसी डांसर अपनी कमर पर साइकिल का चक्का रख कर डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला साइकिल के चक्के को अपने हाथों से घुमाती है फिर उसे उंगलियों पर रखकर धीरे से कमर के पिछले हिस्से पर टिका देती है. देखिए वीडियो