ट्रोलर्स ने उर्फी को लिखा `इसके पत्थर मारने चाहिए` तो बना ली `स्टोन ड्रेस`!
Aug 20, 2022, 23:30 PM IST
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें पिंक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने सिंपल लुक में देखा जा रहा है. इसमें वह अपने ट्रोलर्स से परेशान दिख रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने एक कमेंट भी अटैच किया है, जिसमें लिखा है, 'इसके पत्थर मारने चाहिए. फिर उन पर कई पत्थर पड़ने लगते हैं, जिन्हें पकड़ती हैं और उन्हीं से अपनी नई ड्रेस बना लेती हैं.