कचरा बना समुद्रीय जीव के लिए गले की फांस, देखें किस तरह से 2 सील को बचाया गया
Jul 07, 2022, 07:15 AM IST
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Figen नाम की यूजर ने एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में दो सील को आप देख सकते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे इंसानों की गलती का खामियाजा इन दो मासूम सील को भुगतना पड़ रहा है.