60 साल के आदमी ने रेस में मारी बाजी, युवाओं को पछाड़कर हासिल की खिताब
Jul 10, 2022, 15:35 PM IST
इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीब 60 साल का एक आदमी युवाओं के साथ रेस में भाग ले रहे हैं. इतना ही नहीं वह न सिर्फ युवाओं के साथ दौड़ते हैं बल्कि सभी को हरा कर जीत भी हासिल कर लते हैं और विजेता के रूप में सामने आते हैं.