Viral Video: प्लेन में बैठकर सवार हुए पक्षियों का झुंड, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Viral Birds Video: Viral Video: सोशल मीडिया पर बाज पक्षियों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक प्लेन में करीब 80 बाज बैठकर सवारी कर रहे हैं. सऊदी अरब के प्रिंस ने 80 बाजों के लिए प्लेन में सीटें बुक कराई. वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है. ये वीडियो अब फिर वायरल हो रहा है. सऊदी अरब के शाही राजकुमार ने पक्षी सुरक्षित और आराम से सफर कर सकें इसलिए 80 बाजों के लिए प्लेन में सीटें बुक कराई है. देखिए वीडियो