जब इस गाने पर कमर मटकाती नजर आई ये खूबसूरत एयर हॉस्टेस, वीडियो देख फैन्स के मुंह से निकला...
Jun 25, 2022, 08:00 AM IST
वीडियो क्रिएटर और एयर होस्टेस आयत का जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वाइन कलर की साड़ी में आयत डांस के दौरान जो दिलकश अदाएं दिखा रही हैं उसे देखकर हर कोई दीवाना हो जा रहा है. शरारा-शरारा गाना पर आयत की ये डांस देखकर आपके भी मुंह से निकलेगा वाह!