Viral Video: गुस्से से तिलमिलाए हाथी ने भरी बस को मारी टक्कर, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
Elephant attack Viral Video: यूं तो हाथी को शांत जानवर माना जाता है, लेकिन अगर गलती से भी यह बिगड़ गया, तो हालात को बद से बदतर होने में समय नहीं लगेगा. हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम जिले के अर्थम गांव का हैं जहां गुस्से में हाथी ने सवारियों से भरी बस को टक्कर मार दी. इस दौरान हाथी ने अपनी सूंड से उसकी विंडशील्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में बस के यात्री घबराकर नीचे उतरकर भागते नजर आ रहे हैं.