गुस्साए कुत्ते ने कहा `Don`t Disturb Me`, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इंप्रेस!
Jul 15, 2022, 14:15 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डॉगी एक शख्स पर गुस्सा करता है. इस वीडियो में जैसे ही व्यक्ति डॉगी के घर का दरवाजा खोलता है वह जोर-जोर से भौंकने लगता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि डॉगी 'Don't Disturb Me' बोल रहा है.