Viral Video: चिड़िया ने अपने पंखों को हाथों की तरह हिलाते हुए किया रोबोट डांस, वीडियो देख नहीं होगा यकीन!
Bird Virl Dance: सोशल मीडिया पर एक चिड़िया (Bird) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह विचित्र डांस करते हुए दिख रही है. चिड़िया अपने पंखों को ‘हाथों की तरह’ आगे-पीछे इस तरह से करते हुए दिखती है जैसे कि वह रोबोट डांस कर रही हो. यह वीडियो देखकर आपको अपनी आंखों में यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया ‘एक्स’ (ट्विटर) पर चिड़िया का वीडियो @gunsnrosesgirl3 ने शेयर किया है. देखिए वीडियो