Viral Video: दुल्हा दुल्हन को स्टेज पर स्टंट करना पड़ा भारी, दुल्हन के चेहरे पर चल गई स्पार्कल गन! देखिए वीडियो
Bride Wedding Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हा और दुल्हन स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों को स्टंट दिखाना मंहगा पड़ गया. स्टेज पर दुल्हन स्पार्कल गन चला रही थी तो जिससे गन पीछे से फट जाती है और उसके चेहरे पर आग की लपटें जा लगती हैं. देखिए वीडियो