UP News: हापुड़ में हाईवे पर पति-पत्नि का On Road रोमांस, वीडियो देख Teenages शर्मा जाएंगे!
Viral Video Romance: यूपी के हापुड़ में एक बाइक पर सवार कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल खुल्लम-खुल्ला सड़क पर प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. इनका बाइक पर बैठने का तरीका भी कुछ निराला ही है. यहां लड़की बाइक की सीट पर पीछे नहीं, बल्कि बाइक चला रहे युवक के आगे पेट्रोल टंकी पर बैठी हुई है और प्रेम में युवक से पूरी तरह लिपटी हुई है. सोशल मीडिया पर कपल का वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो