बैठे-बैठे सो गया डॉगी, ऐसे लुढ़का कि छूट गई सभी की हंसी
Jul 15, 2022, 06:35 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट डॉगी बैठ-बैठे ही सो गया. इतना ही नहीं डॉगी नींद में इतना ज्यादा खो गया कि उसे पता ही नहीं चला कि वह बैठा हुआ है और लुढ़क गया.