Viral Video: झालाना लेपर्ड रिजर्व में बघेरे के लिए `शेर` बन रहे डॉग ! देखिए वीडियो
Viral Video: झालाना लेपर्ड रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर वन्यजीव विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. दरअसल इस वीडियो में एक बघेरा रास्ता पार करते हुए दिख रहा है. इसके पीछे ही डॉग्स का एक ग्रुप भौंकते हुए नजर आ रहा है. बघेरे ने जब रास्ता पार किया तो यहां घूमने के लिए आए लोगों ने जिप्सी रोककर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉग्स का यह ग्रुप बघेरे के पीछे है, जो भौंक रहा है. देखिए वीडियो