Viral Video: तमन्ना के `कावला` गाने पर लड़की के `धमाकेदार` डांस ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखिए वीडियो
Sep 01, 2023, 14:22 PM IST
Tamannaah Kaavaalaa song Viral Video: फिल्म 'जेलर' का गाने 'कावला' ने बॉलिवुड में तहलका मचा दिया है. जिसमें तमन्ना भाटिया और रजनीकांत की दमदार जोड़ी है. फिल्म जेलर के गाने पर लोग जमकर रील बना रहे हैं और डांस कर रहे हैं. इस Kaavaalaa Song पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है. डांस के वीडियो को @muskan_kalra01 के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.