क्या आपने देखा है दुनिया की सबसे बड़ी मछली स्टिंगरे, वजन जानकर हो जाएंगे हैरान
Jun 25, 2022, 08:00 AM IST
मीठे पानी में पाई जाने वाली सबसे बड़ी मछली का नाम है स्टिंगरे फिश है. इस मछली का नाम स्टिंगरे फिश है. स्टिंगरे फिश मीठे पानी में मौजूद सभी जलीय जानवरों में अब तक की सबसे बड़ी जानवर है. इसका वजन 300 किलोग्राम से भी ज्यादा है. ये मछली कंबोडिया की मेकांग नदी में मिली है.