तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर बंदर का किया ऐसे शिकार, देखकर कलेजा मुंह को आ जाएगा
Sat, 02 Jul 2022-7:49 am,
Leopard Hunting Monkey: इस वीडियो में तेंदुए को एक पेड़ पर चढ़ते हुए और उसके बाद बंदर को पकड़ने के लिए लंबी और फुर्तीली छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. इस छलांग के दौरान तेंदुआ एक पेड़ से दूसरे पेड़ का सहारा लेते हुए तीसरे पेड़ पर बैठे बंदर को अपने जबड़े में जकड़ लेता है. शिकार के दौरान ही वह काफी तेजी के साथ और ऊंचाई से गिरता है. हालांकि इससे तेंदुए पर कोई असर नहीं होता दिखाई देता है.