ये शख्स `Tiger` के संग कर रहा था जोर आजमाइश, आगे देखें वीडियो में क्या होता है
Aug 05, 2022, 07:35 AM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोर पर बाघ रस्सी को पकड़ता है औऱ दूसरे छोर पर एक इंसान उसे पकड़कर खींचता है. जैसे ही इंसान जोर लगाकर रस्सी को अपनी ओर खींचता है तुरंत बाघ भी एक्टिव होता है और भिड़ जाता है.