बारिश के कारण कपड़े न सूखने से परेशान थे मुंबईकर, लोकल ट्रेन में लगाया धांसू ‘जुगाड़’
Jul 16, 2022, 13:45 PM IST
बारिश जरूर राहत देती है लेकिन अपने साथ कई समस्याएं भी लाती है. इन समस्याओं में से एक है कपड़ा सुखाने का मुद्दा. ऐसे में बारिश के बीच मुंबईकरों ने इसका भी जुगाड़ खोज लिया. वायरल हुए इस वीडियो में ट्रेन में कपड़े लटकते और सूखते दिखाई दे रहे हैं.