बहन को मैथ्स पढ़ाते इस कदर परेशान हुआ लड़का, चीखकर बयां कर रहा दर्द
Oct 29, 2022, 21:40 PM IST
वायरल हुई इस वीडियो क्लिप को बच्चों की मां ने खुद पोस्ट किया है. झोंग नाम की इस महिला ने कहा कि उसके बेटे ने स्वेच्छा से अपनी छोटी बहन को उसके गणित के होमवर्क में मदद करने की पेशकश की. झोंग ने कहा कि उसका बेटा शुरू में काफी शांत था. लेकिन जब छोटी बहन ने उसकी बात नहीं मान रही थी तो वो चिड़चिड़ा होकर जोर-जोर से रोने लगा. लड़का अपनी मां को कह रहा है, ‘मैंने उसे सीधे जवाब बताया कि इस तस्वीर में तीन समकोण हैं, लेकिन उसने फिर भी जोर देकर कहा कि दो समकोण हैं.’ आखिर में मां मजाक में अपने बेटे से कहती है, ‘आप भी शिक्षक बनने के काबिल नहीं हैं.’