जॉनी डेप बनकर शख्स ने मांगी `भीख`, बंदूक निकाल मांगे पैसे!
Jun 28, 2022, 17:30 PM IST
वीडियो में एक व्यक्ति, रोड पर कैप्टन जैक स्पैरो बना घूम रहा है. उसने कमाल का लुक बनाया है और उसी की तरह एक्टिंग भी कर रहा है. अचानक वो वीडियो बना रहे व्यक्ति के सामने बंदूक निकाल लेता है और उसके पास एक टोपी लेकर पहुंच जाता है जिसमें वो उससे पैसे मांग रहा है. शख्स जब उसे कुछ पैसे दे देता है तब वो वहां से चला जाता है.