यहां जो हुआ, सिर्फ फिल्मों में देखा होगा, देखिए वायरल वीडियो
Tue, 28 Jun 2022-4:20 pm,
एक शख्स और व्हीलचेयर पर बैठा उसका साथी घड़ी और अन्य सामानों की दुकान में खरीदारी करने निकले थे. कर्मचारी उनको दुकान में मिल रहा सामान दिखाता रहता है कि इतने में व्हीलचेयर पर बैठा शख्स बंदूक निकालकर दुकानदार को धमकाने लगता है. व्हीलचेयर पर बैठे शख्स की हरकतों से तंग दुकानदार उसकी बातों को मानकर चुपचाप अपने आप को दुकान के अंदर बंद कर लेता है और चोर दुकान पर अपना हाथ साफ कर लेता है.