घड़ियाल के पूल में उतरा शख्स, घड़ियाल के साथ उतरा हुआ देखकर लोगों को डर लग रहा
Aug 05, 2022, 16:05 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बड़े से घड़ियाल के पूल में उतर जाता है. पहले तो वो उसे अपनी तरफ बुलाने के लिए मास का टुकड़ा दिखाता है, जिसे देखते ही घड़ियाल उसे लपक लेता है. इसके बाद शख्स बड़े ही प्यार से उसके मुंह के पास आता है और उसका मुंह अपने हाथों में लेकर खेलने लगता है.