गिलास में कुछ डालकर शख्स ने दिखाया, हंस-हंसकर लोटपोट हो गया बंदर
Oct 04, 2022, 23:30 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर आराम से बैठा है और बाहर एक शख्स गिलास में कुछ डालकर उसे जादू दिखा रहा है. बंदर भी बड़े ही ध्यान और प्यार से जादू देख रहा है, इसके बाद जब वो शख्स नीचे से गिलास को वापस ऊपर लाकर खाली दिखाता है, तो बंदर बहुत बुरी तरह हंसने लग जाता है.