साइकिल पर आया `किडनैपर बंदर`, देखिए क्या किया कारनामा!
Jul 22, 2022, 20:20 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 3 साल की बच्ची सड़क पर खेल रही थी. तभी वहां एक बंदर साइकिल लेकर आया. बंदर एक छोटी सी साइकिल चलाकर आया था। बच्ची के पास जाकर उसने साइकिल गिरा दी और बच्ची को खींचकर ले जाने लगा.