फिजूल की लड़ाई देखनी है तो देखें ये वायरल वीडियो
Aug 04, 2022, 00:45 AM IST
फिजूल की लड़ाई कम ही दिखती हैं और अगर दिखती हैं तो कभी हंसी दिला देती हैं तो कभी गुस्सा भी. इस वायरल वीडियो में दो लड़के लड़ाई के लिए आमने-सामने होते हैं. इस बीच एक इससे पहले की संभल पाता दूसरे ने उसे ऐसा पंच मारा कि वो अगले ही पल अधमरा हो गया.