छात्रा के बैग से निकली खतरनाक नागिन, नहीं देखा होगा इतना खौफनाक वीडियो
Sep 23, 2022, 23:50 PM IST
एक छात्रा अपने घर से कंधे पर बैग टांगकर स्कूल पहुंची थी. जब क्लास में पहुंचकर छात्रा ने बैग खोला तो उसके होश ही उड़ गए. छात्रा ने देखा कि उसके बैग में एक खौफनाक नागिन बैठी है. यह जानकर क्लास के बाकी बच्चों की हालत खराब हो गई.