`आतंकी` कहने पर प्रोफेसर सस्पेंड, देखें नाराज छात्र का वायरल वीडियो
Nov 29, 2022, 22:50 PM IST
इस वायरल हो रहे वीडियो में प्रोफेसर के आतंकी कहने पर छात्र खफा होकर कहता है कि आप ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं? इस पर प्रोफेसर बोलते हैं कि ये मजाक में कहा गया था, लेकिन छात्र फिर आपत्ति करता है और कहता है कि यह मजाकिया अंदाज में नहीं था. वीडियो में छात्र कहता है कि ’26/11 कोई मजाक नहीं है, मुस्लिम होना और इस देश में ऐसी चीजों का सामना करना मज़ेदार नहीं है.’ इस पर प्रोफेसर कहते हैं कि मुझे माफ कर दो, सॉरी. तुम मेरे बेटे के बराबर हो.