बाढ़ में फंसी महिला को तो बचा लिया, मगर ये `खास` हो गया गुम
Aug 04, 2022, 01:50 AM IST
अमेरिका में बाढ़ में बची महिला के बचाव अभियान की वीडियो वायरल हो गई है. एरिज़ोना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. एरिजोना पुलिस ने ट्विटर पर 30 जुलाई को यह वीडियो शेयर की थी. आप जो वीडियो देख रहे हैं वो पुलिस ऑफिसर के बॉडी कैमरा से रिकॉर्ड हुआ है.