पियानो की धुन सुनते हुए ये क्या कर रहा हाथी और उसका बेबी!
Nov 22, 2022, 23:55 PM IST
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक हाथी मां और उसका बेबी म्यूजिक का बड़े शौक से लुफ्त उठा रहे हैं. उनके सामने एक बुजुर्ग शख्स बैठकर पियानो बजा रहा होता है, जिसे ये दोनों विशाल जीव बड़े ध्यान से सुन रहे होते हैं और मस्ती में डूब जाते हैं. इस दौरान दोनों को थोड़ा-थोड़ा थिरकते हुए भी नोटिस किया गया है. वीडियो देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ जायेगी.