विदेशी बहू का हरियाणवी गाने पर किलर डांस, ये नहीं देखा तो क्या देखा!
Oct 09, 2022, 09:40 AM IST
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पीच कलर की सलवार सूट पहने अपने पति का हाथ पकड़कर हरियाणवी धुन पर थिरक रही हैं. इस वीडियो को लवलीनवत्स नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट की तरफ से पोस्ट किया गया है.यकीनन आप खुद इसकी बीट्स पर डांस करने की कोशिश करेंगे.