जंगल में काले भालू ने किया फोटोग्राफर पर अटैक, भयानक वीडियो हैरान कर देगा
Jun 07, 2022, 19:15 PM IST
कनाडा में एक फोटोग्राफर ने एक काले भालू के साथ एक भयानक एनकाउंटर को कैप्चर करते हुए एक वीडियो शूट किया है. शुक्र है कि वह एक भालू स्प्रे का उपयोग करके डरावनी स्थिति से बच निकला.