नाले से निकला भयंकर नाग, सड़क पर आते ही कर दिया...ये काम!
Oct 27, 2022, 15:19 PM IST
काले रंग के सांप का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक काला नाग सड़क पर बने नाले से फन फैलाए हुए बाहर आता है. नाले से निकलकर सांप सड़क के उस पार तेजी से जाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी तेज रफ्तार में वहां गाड़ी आ जाती है, जिससे घबराकर नाग फिर से नाले की तरफ भाग जाता है.