लड़ाई का ये तरीका जानलेवा भी हो सकता है, ऐसे कभी ना उलझना!
Jul 08, 2022, 21:10 PM IST
दो लड़के किसी बात को लेकर सड़क पर बहस करने लगते हैं. फ्रैंक नाम के लड़के के दोस्त सामने वाले लड़के को धमकाकर झगड़े को टालने की कोशिश करते हैं मगर डेव उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए लड़ाई करने पर उतारू हो जाता है. डेव के दोस्त उसको पीछे से आवाज लगाते सुनाई दे रहे हैं. डेव की बदतमीजी से परेशान फ्रैंक अपना आपा खो बैठता है और लड़ाई शुरू कर देता है. दोनों लोग लड़ते-लड़ते एक दुकान के कांच से टकरा जाते है, जिसकी वजह से दोनों को गंभीर चोट भी लग जाती है. हालांकि मौका पाते ही डेव लड़ाई छोड़कर भाग जाता है तो वहीं फ्रैंक अपने दोस्तों के पास आते हुए खून से सने हाथ दिखाता है.