कोबरा सांप का रेस्क्यू कर रहा था शख्स, पलक झपकते सांप ने किया शिकार
Sep 15, 2022, 19:50 PM IST
वीडियो में एक शख्स कोबरा सांप का रेस्क्यू कर रहा है. शख्स सांप को झोले में डाल रहा होता है. लेकिन, अचानक उसकी पकड़ ढीली पड़ जाती है। परिणाम ये होता है कि कोबरा शख्स को डस लेता है और उसकी मौत हो जाती है.