कभी देखी हे धूप में रंग बदलने वाली `जादुई ड्रेस`, देखकर आपको एहसास होगा कि विज्ञान कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है
Nov 01, 2022, 23:35 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने सफेद रंग की ड्रेस पहन रखी है और वह लोगों को बता रही है उनकी इस ड्रेस का रंग धूप में जाते ही बदल जाता है. इसके बाद वह घर से बाहर चली जाती है और सफेद सी दिखने वाली ड्रेस अचानक गुलाबी हो जाती है.इसे देखने के बाद आपको कुछ पल के लिए यह जरूर लगेगा कि महिला ने जरूर अपनी ड्रेस पर कुछ किया होगा लेकिन जैसे ही महिला फिर से छांव में आती है तो ड्रेस सफेद हो जाती है.