बरात के लिए बुक कर डाला पूरा हवाई जहाज!, आप भी देख दंग रह जाएंगे!
Dec 03, 2022, 22:50 PM IST
एक जोड़े ने अपने रिश्तेदारों के साथ शादी में जाने के लिए एक पूरा हवाई जहाज ही बुक कर लिया. अब इनकी मौज मस्ती का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. वीडियो में आप एक महिला को यह कहते हुए देख और सुन सकते हैं कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए पूरा प्लेन बुक कर लिया है. फिर वीडियो में आगे, कैमरा इन रिश्तेदारों को आगे से पीछे तक सीट में कैद करता चला जाता है और अंत में उनके सबसे पीछे वाली सीट पर कपल बैठा हुआ भी नजर आता है.