ड्रम सेट और पियानो के साथ कुत्ते की म्यूजिक मस्ती, सुनकर आप भी कहेंगे वाह!
Jun 19, 2022, 10:45 AM IST
सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार और शानदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनके फनी हरकतों से सब खुश भी होते हैं. इसी कड़ी में एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक कुत्ता पियानों बजा रहा है. साथ ही बगल में रखे ड्रम सेट पर भी थाप मार कर उसे बजा रहा है.