रेस्टोरेंट स्टाफ पर बदमाशों का कहर, वायरल हो रहा वीडियो
Dec 01, 2022, 23:35 PM IST
बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित विलेज रेस्टोरेंट नाम के एक होटल में कुछ बदमाशों को वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने ये कहते हुए भोजन देने से मना किया कि लास्ट ऑर्डर का समय रात 11 बजे था और वे 11:20 पर यहां पहुंचे. लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहा मंजर इसके बाद का है जिसमें शराब के नशे में धुत बदमाशों ने कर्मचारियों से बहस करनी शुरू कर दी और बाद में तस्वीर मारपीट में तब्दील हो गई.