दुल्हन दूल्हे की आरती उतार रही थी तभी बारातियों में हुई मारामारी, देख उड़ जाएंगे होश
Tue, 13 Dec 2022-2:10 pm,
वीडियो में दुल्हन दूल्हे की आरती उतार ही रही होती है कि अचानक नीचे बारातियों में मारामारी शुरू हो जाती है. यह देखकर दूल्हा भी हैरान हो जाता है. वह नीचे जाने की भी कोशिश करता है, लेकिन फिर बाद में ऊपर से खड़े होकर तमाशा देखने लगता है. वहीं दुल्हन भी इस लड़ाई झगड़े को देखकर हैरान रह गऐ.