बाइक के जरिए किसान निकाल रहा है गन्ने का रस, मात्र इतने सेकंड में भर जा रहा है ग्लास
Jul 02, 2022, 07:43 AM IST
Healthy juice: अक्सर आपने देखा होगा कि गन्ने का रस मशीन में मोटर लगाकर निकाला जाता है. लेकिन एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल हो रहा है इस वीडियो में किसान बाइक के जरिए गन्ने का जूस निकाल रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.