क्यों हो रहा फिनलैंड की पीएम के पार्टी करने पर हंगामा?
Aug 20, 2022, 23:10 PM IST
फिनलैंड की पीएम सना मरीन ने कबूला है कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर पार्टी रही थीं लेकिन ड्रग्स लेने की बातों को अफवाह करार दिया. पीएम सना मरीन ने इस बाबत विपक्ष को चुनौती देते हुए ड्रग्स टेस्ट भी दिया.