फायर स्टंट कर रहा था, मुंह पर ही भड़क गई आग और फिर...
Sat, 29 Oct 2022-10:25 pm,
वीडियो में स्टंट के दौरान एक शख्स का चेहरा जल उठा. स्टंटबाज मुंह में पेट्रोल डालकर ड्रैगन की तरह आग फूंकने की तैयारी में था. लेकिन दांव उल्टा पड़ा और चेहरे पर फैले तेल में आग भड़क उठी. जिसे देखते ही आसपास अफरा तफरी मच गई और फौरन साथियों ने आकर शख्स के चेहरे से आग बुझाई.