Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के शो में बवाल, Video Viral, सबकुछ हो गया तहस-नहस!
Nov 02, 2022, 23:40 PM IST
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का एक शो नवादा में आयोजित किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगर और एक्टर छठ पर्व और अपनी आने वाली एल्बम 'तबला' के प्रमोशन के लिए यहां आए. इस दौरान वह स्टेज पर गाते गुनगुनाते भी दिखे, लेकिन इस बीच उम्मीद से दोगुनी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि प्रशासन और उनकी टीम ने काफी कोशिशें की हालात संभालने की लेकिन आखिरकार कार्यक्रम में काफी बवाल होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक स्टेज तहस-नहस हो गया, कुर्सियां तोड़फोड़ दी गईं और कई लोग घायल भी हुए. देखिए उसी इवेंट का ये वायरल हो रहा वीडियो, जिसमें जमीन पर नहीं बल्कि टावर और पेड़ पर चढ़कर लोग खेसारी लाल यादव को देखने के लिए पहुंचे हुए थे.