जेबरा बनने के चक्कर में फंस गए बेचारे, हो गया ये हाल!
Sep 30, 2022, 22:15 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेबरा की तरह खाल पहन कर दो लोग किस तरह जंगल में घूम रहे हैं. वो असल में जेबरा की तरह बनकर उनके साथ घुलना-मिलना चाहते थे, लेकिन जेबरा तो उन्हें देख कर ही भागने लगते हैं. इसी बीच जंगल में घूमते-घूमते उनका सामना अचानक शेरनियों से हो जाता है. फिर देखिए क्या होता है.