मुर्गा डांस से ताऊ ने उड़ाया गर्दा, ताऊ का डांस देखकर लोग रह गए दंग
Feb 09, 2023, 14:55 PM IST
वीडियो में ताऊ का अनोखा अंदाज देख लीजिए. डीजे फ्लोर पर धमाल मचाने के लिए ताऊ ने सिर पर बर्तन रखे हैं और पीछे झाड़ू लटकाया है. इसके बाद ताऊ ने मुर्गा डांस से ऐसा गर्दा उड़ाया, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई.