तालाब बना स्कूल, सोशल मीडिया पर मैडम के लिए बच्चों के बनाए पुल पर क्यों हो रही बहस?
Jul 27, 2022, 21:45 PM IST
मथुरा के स्कूल में बरसात का पानी भरा तो बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ के सामने दिक्कतों का अंबार लग गया. इस बीच बच्चों ने स्कूल की एक मैडम के लिए कई कुर्सियों की चेन बनाते हुए पुल बनाया ताकि मैडम को कोई दिक्कत ना हो और वो आराम से घर की तरफ रवाना हो जाएं लेकिन सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो कुछ ने बच्चों के इस काम की सराहना की तो कईयों ने तो स्कूल स्टाफ के बच्चों के प्रति व्यवहार पर ही सवाल खड़े कर दिए. लेकिन इसी के साथ स्कूल की जर्जर होती व्यवस्था पर भी कई हलकों में संबंधित विभाग की जवाबदेही मांगी जा रही है.