सामने आया White Moose का वीडियो, देखकर दंग रह गए लोग
Sep 19, 2022, 20:50 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह सफेद रंग का हिरण में पानी में नहाते हुए वहां से गुजर रहा है. जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया. बताया जा रहा है कि यह White Moose है और इस दुनिया में इसकी आबादी काफी कम है.